लातेहार : पीएम आवास योजना की आस में सदर प्रखंड के बारियातू जागीर गांव की महिलाएं शुक्रवार को समाहरणालय पहुंची थीं।
इसी दौरान उपायुक्त अबु इमरान की नजर उन महिलाओं पर पड़ी। उपायुक्त महिलाओं के पास पहुंचे और उनकी समस्या के बारे में पूछा।
उपायुक्त के पूछने पर पिंकी देवी, गीता देवी समेत अन्य महिलाओं ने उनसे पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की।
इस पर उपायुक्त ने डीआरडीए के संबंधित पदाधिकारी को जांच कर अविलंब सुयोग्य व्यक्तियों को पीएम आवास योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।