झारखंड

नकली शराब बनाने वाले गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

Two Criminals of fake Liquor Manufacturing gang Arrested : लातेहार जिले में शनिवार को नकली शराब (Fake Liquor) बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ । Police ने इस दौरान गिरोह के मास्टरमाइंड अरुण साहू और उसके एक अन्य सहयोगी शंकर साहू को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के टमटम टोला के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से लगभग 4000 लीटर अवैध स्प्रिट भी बरामद किया है।

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में DSP आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब के धंधे में संलिप्त रहने वाले अपराधी नकली शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट बालूमाथ के रास्ते बिहार की ओर ले जाने वाले हैं। इस सूचना के बाद बालूमाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने जांच अभियान आरंभ की।

जांच के क्रम में एक हाईवा वाहन को रोका गया , जिसमें पत्थर के चूर्ण भरे हुए थे। जब पत्थर के चूर्ण हटा कर देखा गया तो उसके नीचे लगभग 100 गैलन में 4000 लीटर अवैध स्प्रिट पाया गया। DSP ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी पर सवार अरुण साहू और शंकर साहू को हिरासत में ले लिया। जब दोनों से पूछताछ की गई तो अपराधियों ने Police को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

जिसके आधार पर पुलिस ने नकली शराब बनाने के धंधे में शामिल 7 अपराधियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है। जल्द ही इस गिरोह में शामिल सभी अप दिलावर साथियों राधियों को जेल की सलाखों में पहुंचा दिया जाएगा।

छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय, बरियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर समेत अन्य पुलिस के अधिकारी शामिल थे।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker