लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। इसमें उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर निर्देशित किया।
बैठक के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान होने पर उन्हें तुरंत कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अब संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में नहीं रखा जायेगा। उन्होंने कोरोना टीकाकरण कार्य की गति को और तेज करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक व्यक्तियों की कोरोना जांच करायें, ताकि संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो सके।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुविधा विकसित करने को लेकर बनाये जा रहे पीडियाट्रिक आईसीयू तथा पीएसए प्लांट के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली और कार्य को गति देकर जल्दी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने जिले में गर्भवती महिलाओं के एएनसी की भी समीक्षा की, जिसमें कार्य की स्थिति ठीक नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए डीएपीएम को शिविर लगाकर एएनसी करवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने संस्थागत प्रसव कराने और कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके इलाज को लेकर निर्देशित किया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा टीबी और कुष्ट उन्मूलन को लेकर किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी और कुष्ठ उन्मूलन को लेकर प्राथमिकता के साथ कार्य करने और चिह्नित व्यक्तियों का इलाज करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने 26 से 30 जुलाई तक चलनेवाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के बारे में भी जानकारी ली और कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी बारी-बारी से समीक्षा कर सिविल सर्जन को निर्देशित किया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ संतोष श्रीवास्तव, डीटीओ संतोष सिंह, डॉ शोभना टोप्पो, डॉ अशोक ओड़ेया, डॉ सल्खू चंद्र हांसदा, डॉ राजेश, डीपीएम अखिलेश्वर सिंह, डाटा मैनेजर वेद प्रकाश मौजूद थे।