लातेहार : बकरीद को लेकर डीसी अबु इमरान की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।
इसमें प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य ऑनलाइन जुड़े थे।
बैठक में डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ बकरीद का त्योहार मनायें।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग मस्जिद, ईदगाह या अन्य किसी सार्वजनिक स्थान में इकट्ठा नहीं हों। डीसी ने अपील की कि लोग अपने घर में ही बकरीद की नमाज अदा करें।
बैठक में डीसी ने पदाधिकारियों को वैसे संवेदनशील गांव या टोला, जहां आपसी सौहार्द बिगड़ने की संभावना है, वहां पर विशेष नजर बनाये रखने और फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया।
डीसी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़नेवाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई हेतु उनकी सूची भेजने का निर्देश दिया।
सभी थाना प्रभारी सतर्क रहें : एसपी
इस मौके पर एसपी प्रशांत आनंद ने बकरीद पर्व को लेकर थाना प्रभारियों को पूरी तरह से सतर्क रहने और अपने दायित्वों का तत्परता से निर्वाह करने का निर्देश दिया।
एसपी ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी बनाये रखने, कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करवाने, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों पर निगरानी रखने समेत अन्य कई दिशा-निर्देश दिये।
सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर
एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया सूचना तंत्र का बहुत बड़ा माध्यम है।
कुछ असामाजिक तत्व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी/खबर पोस्ट करते हैं, जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
उन्होंने सभी बीडीओ और थाना प्रभारी से कहा कि जिला में संचालित सभी सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन को अपने ग्रुप में अफवाह पोस्ट या भ्रामक खबर पोस्ट किये जाने पर सूचना देने हेतु सूचित करें।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।
मौके पर उपविकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, एसडीओ शेखर कुमार, डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, डीएसओ संजय दास, एनडीसी मोहन लाल मरांडी और कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति सिन्हा मौजूद थीं।
जबकि, एसडीओ, एसडीपीओ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यों ने जूम एप के जरिये बैठक में भाग लिया।