लातेहार: एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके पास से छह किलो अफीम के साथ 25 लाख 10 हजार रूपये नकद बरामद किए है। सोमवार को प्रेस वार्ता में अभियान एएसपी विपुल पांडेय ने बताया कि एसपी को मिली सूचना के आधार पर बालूमाथ और हेरहंज पुलिस की टीम ने रविवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे हेरहंज थाना अंतर्गत सलैया गांव में गंगा राम के घर पहुंच छापामारी की।
घर की तलाशी के दौरान दो प्लास्टिक के पैकेट में भर कर रखा हुआ लगभग तीन किलो एक सौ ग्राम अफीम बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान गंगा राम ने बताया गया कि उक्त अफीम फुलसू बारियातू पिपराटोला के अफीम व्यापारी उमेश यादव का है ।
इसके निशानदेही पर छापेमारी टीम के द्वारा उमेश यादव के घर पहुंच कर रात्रि में ही छापामारी की, जहां तीन किलोग्राम अफीम और 25 लाख दस हजार नगद बरामद किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।