लातेहार : Punjab National Bank के शाखा प्रबंधक अलमन खाखा को एक मृतक ग्राहक के खाते से अवैध निकासी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के ओदान गांव निवासी अनवर सिंह की मृत्यु 22 मई 2019 को हो गई थी।
परिजनों ने अनवर सिंह की Death के बाद उनके खाते की जांच कराई तो खाते से कुल 1 लाख रुपए की अवैध निकासी का पता चला, जिसके बाद मृतक के पिता सुगरन सिंह ने लातेहार थाने में मामला दर्ज कराया है।
सीएसपी संचालक के साथ की गड़बड़ी, बैंक के और लोग भी हो सकते हैं शामिल
लातेहार पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए वैज्ञानिक पद्धति (Scientific Method) से मामले की जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि मृतक के खाते से निकाली गयी राशि चतरा और बिहार के बांका में एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कराए गए थे।
बताया जा रहा है कि इस मामले में सीएसपी संचालक रितेश कुमार महलका और चतरा निवासी संदीप रजक के अलावा बैंक के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।
पुलिस के जांच के अनुसार, बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अलमन खाखा और विजय कुमार अक्सर बैंक में भीड़ हो जाने के बाद अपने Ritesh Kumar Mahalka को बैंक का कार्य करने के लिए बुलाया करते थे।
22 मई को भी अनवर सिंह की मृत्यु होने के बाद रितेश कुमार महलका ने बैंक अधिकारी अलमन खाखा और विजय कुजूर के साथ मिलकर मृतक अनवर सिंह के खाता में पहले से निबंधित मोबाइल नंबर को स्थांतरित कर संदीप रजक का मोबाइल रजिस्टर कर दिया।
इसके बाद मृतक के खाते से सारी राशि ट्रांसफर करा दी गई। पैसा ट्रांसफर प्रक्रिया (Transfer Process) समाप्त होने के बाद पुनः पुराना नंबर रजिस्टर कर दिया गया। मामले के खुलासे के बाद पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।