लातेहार: लातेहार के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवाडीह गांव में आग लग गई जिससे दो घर जलकर राख हो गए। घटना रविवार की है। इस अगलगी में लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए।
मवाडीह गांव के बोलको मसोमात और चन्द्रू उरांव का घर जलकर खाक हो गया। घर के अंदर से धुआं निकलते हुए देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई ।
इस बीच आग ने आसपास के दो घरों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इसमें घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग ग्रामीणों ने की है
हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
बोलको मसोमात और चन्द्र ने बताया कि हादसे में घर में रखा अनाज, बर्तन सबकुछ जल गया है। इसमें लाखों का नुकसान हुआ है। दोनों पीड़ित परिवारों की मदद के लिए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग ग्रामीणों ने की है।