लातेहार: लातेहार पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के सासंग गांव के निकट जंगल में चल रहे अवैध कोयला खदान को ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। वहीं छह लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधियों के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के सासंग गांव के निकट अवैध कोयले का उत्खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की।
पुलिस टीम को देखकर अवैध उत्खनन कर रहे अपराधी वहां से फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने अवैध कोयला लदे 5 ट्रैक्टर और वहां खड़े दो मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया ।
वहीं संदेह के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ किया जा रहा है।
इधर अवैध कोयला खदान संचालन की जानकारी मिलने के बाद लातेहार जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार उत्खनन स्थल पर पहुंचकर जांच किया। वही अवैध कोयला खदान को ध्वस्त कर दिया।