देशभर में किसानों की जमीन लूटने की साजिश को लेकर होगा जल्द बड़ा आंदोलन: राकेश टिकैत

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: लातेहार-गुमला जिले की सीमा पर स्थित नेतरहाट के टुटुआपानी में प्रस्तावित फील्ड फायरिंग रेंज को रद्द करने की मांग को लेकर दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन मंगलवार से आरंभ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन कर रहे लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार के द्वारा देशभर में किसानों की जमीन लूटने की साजिश की जा रही है। इसके खिलाफ जल्द ही देशभर में बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।

आदिवासियों के इस संघर्ष में वह पूरी तरह सहयोग करने को तैयार

उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में किसानों के साथ अन्याय होगा तो वह उसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। यहां के आदिवासी समाज के लोग पिछले 29 वर्षो से जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

यहां के आदिवासियों के संघर्ष की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह लोग अपनी जमीन को किसी भी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं है यानी किसान जमीन की कीमत के लिए नहीं बल्कि अपने पूर्वजों के स्वाभिमान और अपने अतीत को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों के इस संघर्ष में वह पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

आदिवासियों की जमीन लूटने की साजिश को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक विनोद सिंह ने कहा कि आदिवासियों की जमीन लूटने की साजिश को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ पूरे इलाके को इको सेंसेटिव जोन करार देते हुए यहां के लोगों को विस्थापित करने की बात कहती है, वहीं दूसरी ओर यहां सेना के युद्धाभ्यास के लिए फील्ड फायरिंग रेंज की स्थापना की बात कहती है।

यह पूरी तरह जन विरोधी कार्य है। इसके विरोध के लिए उन्होंने विधानसभा में मामला उठाया है। जरूरत पड़ी तो सड़क पर आकर भी आंदोलन करेंगे।

Share This Article