गारू/लातेहार : गारू प्रखंड की घासीटोला पंचायत से सटे बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत की कुकू नदी पर बनी पुलिया पिछले तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी है।
इस कारण लगभग 70 परिवार बरसात के दिनों में घर में दुबककर रह जाते हैं।
इस संबंध में ग्रामीण बिरेंद्र सिंह बताते हैं कि बरसात के दिनों में मरीजों को खटिया में टांगकर नदी को पार किया जाता है।
बता दें कि कुकू बरवाडीह के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र अंतर्गत आता है, जिसके कारण यहां विकास की बुनियाद तक नजर नहीं आती है।
हाल में ही इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों की गोली से गनईखाड़ के ग्रामीण ब्रह्मदेव सिंह की मौत के बाद यह क्षेत्र चर्चा में आया है।
इसके बाद जनप्रतिनिधि से लेकर वरिष्ठ पत्रकार तक इस गांव का दौरा कर चुके हैं।
ग्रामीण सुनील सिंह, राजेश सिंह, राम लगन सिंह, घनश्याम सिंह और अन्य लोगों ने डीसी से पुलिया निर्माण की मांग की है।