लातेहार: उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर अनिल उरांव उर्फ बादल ने रविवार को पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ी और लातेहार एसपी अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
अनिल उरांव चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव का रहने वाला है। आत्मसमर्पण करने वाले अनिल उरांव को डीआईजी और एसपी ने गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया तथा समाज के मुख्यधारा में लौटने की शुभकामना दी।
इस दौरान डीआईजी ने कहा कि झारखंड सरकार की पुनर्वास नीति काफी बेहतर है।
इसी से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से भटक गए युवक वापस मुख्यधारा में लौट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उग्रवाद का ना तो कोई लक्ष्य होता है और ना ही लंबा जीवन ही होता है।
ऐसे में उग्रवादी गतिविधियों में शामिल रहने वाले युवक अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ ले और समाज के मुख्यधारा से जुड़े इसी में सभी की भलाई है।
उधर, आत्मसमर्पण करने के बाद अनिल उरांव ने कहा कि उग्रवादी संगठन में रहने वाले युवकों का जीवन जानवरों से भी बदतर होता है।
आत्मसमर्पण करने के बाद वह अपने परिवार के साथ आराम से रह पाएगा।
उसने कहा कि संगठन के अन्य साथियों से भी वह अपील करता है कि सरकार के नीति का लाभ लेकर समाज के मुख्यधारा में लौटे।