लातेहार: बरवाडीह थाना अंतर्गत चमरडीहा और बभनडीह में चोरों (Thieves ) ने दो अलग -अलग घरों में हाथ साफ़ कर लिया।
दरवाज़ा खुला पाकर चोर घर में घुसे
घरों से नकदी व एक बाइक की चोरी (Cash and Bike Roberry) कर ली। घटना की सूचना बरवाडीह थाना पुलिस को दे दी गई है। चमरडीहा निवासी रेलकर्मी विकास कुमार उर्फ विक्की के घर मे घुस कर एक चोर ने पर्स से करीब दो हजार रुपये की चोरी कर ली।
विक्की की दादी बाथरूम के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान उक्त चोर घर मे घुस गया था।
दूसरी घटना
इधर इसी रात चमरडीहा से थोड़ी दूर स्थित बभनडीह निवासी गया प्रसाद गुप्ता के घर में भी चोर घुस कर सुपर एसप्लैंडर प्रो मोटरसाइकिल की चोरी कर ली।
पीड़ित का बयान
पीड़ित गया प्रसाद ने बताया कि बाउंड्री को फांद कर चोर अंदर घुसे थे। चोरों के पैर का निशान था । लोगो का कहना है कि रात्रि करीब दो -ढाई बजे दो-तीन बाइक के जाने की आवाज सुनाई पड़ी थी।
इससे आशंका जताई जा रही है कि सम्भवतः चोर बाइक से ही चोरी करने आये होंगे।