लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के लंका पथ पर छापामारी कर पुलिस ने तीन सड़क लुटरों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लुटेरों में रविन्द्र राम,पपु कुमार और अनु कुमार शामिल है। सभी लंका गांव के रहने वाले हैं।
रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी दिलू लोहरा ने बताया कि उक्त लुटेरे काफी दिनों से क्षेत्र में लुटपाट की घटना को अंजाम देते थे।
दो दिन पूर्व भी आरोपियों ने पांच मजदूरों को लुट लिया था। मजदूरों ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी।
डीएसपी ने बताया कि अभियान अपर पुलिस अधीक्षक विपुल पांडेय के निर्देश पर लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और छापामारी कर लुटेरों को लूट के पैसे और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
छापामारी टीम में थानेदार श्रीनिवास सिंह के अलावे पुलिस सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता,सहायक पुलिस निरीक्षक रामदेव मण्डल सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।