गिरिडीह : गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाला शिक्षक समाज (Teachers Society) के लिए कलंक है। ऐसा ही एक मामला झारखंड के गिरिडीह जिले में आया है।
बताया जाता है कि ट्यूशन पढ़ने आई एक नाबालिक छात्रा से बलात्कार (Rape) करने का प्रयास किया। इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने न सिर्फ बच्ची को बचाया, बल्कि आरोपी शिक्षक को मौके पर ही पकड़ लिया।
टीचर को पुलिस ने भेजा जेल
यह घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। पीड़िता के पिता ने गुरुवार को इसकी जानकारी थाना में दी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
आरोपी शिक्षक मारूति नंदन गुप्ता को पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी शिक्षक मारुति नंदन गुप्ता (Teacher Maruti Nandan Gupta) पहले भी कई नाबालिगों के साथ ऐसी हरकत कर चुका था।