लातेहार में ट्रक की चपेट में आए दो बाइक सवार

झारखंड के लातेहार (Latehar) में बालूमाथ थाना क्षेत्र के बनियों गांव के समीप अज्ञात ट्रक की की टक्कर Bike से हो गई। घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

Central Desk
1 Min Read

Truck-Bike Collapse : झारखंड के लातेहार (Latehar) में बालूमाथ थाना क्षेत्र के बनियों गांव के समीप अज्ञात ट्रक की की टक्कर Bike से हो गई।

घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में ये हैं शामिल

घायलों में चंदवा थाना क्षेत्र के चोतरो गांव निवासी मंगलदेव उरांव एवं पूरन उरांव शामिल है। JMM प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्या उरांव के द्वारा दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में लाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर सुरेंद्र कुमार (Dr. Surendra Kumar) ने रांची RIMS रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि घटना में घायल पूरण उरांव की स्थिति चिंताजनक है।

Share This Article