लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्सी जंगल से बुधवार को उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर नसीम अंसारी और दस्ता सदस्य रामप्रसाद लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, सात गोली समेत कई अर्ध निर्मित पिस्तौल बरामद किए हैं। गिरफ्तार दोनों उग्रवादी महुआडांड़ के रहने वाले हैं।
इस बाबत डीएसपी राजेश कुजुर ने बताया कि लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए अक्सी जंगल में जमे हुए हैं।
इसी सूचना पर एक टीम बनाकर छापामारी की गई और दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर नसीम अंसारी इन दिनों पूरे इलाके में दहशत का माहौल बनाए हुए था।
इसका मुख्य धंधा संगठन के नाम पर लेवी वसूलना था। इस पर महुआडांड़ समेत अन्य थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि नसीम अंसारी पर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप है। इसके अलावा एक लड़की को अगवा कर साथ रखने और दुष्कर्म करने का भी है आरोप है।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।