नेतरहाट-बराही सड़क पर जगह-जगह धंस गया है ‘विकास’, टेंडर निकाल भूल गयी सरकार

Digital News
1 Min Read

महुआडांड़/लातेहार: विकास का रास्ता ‘सड़क’ से ही होकर गुजरता है। लेकिन, महुआडांड़ की इस सड़क पर जगह-जगह पर ‘विकास’ धंसा हुआ और टूटा हुआ दिखाई दे रहा है।

हम बात कर रहे हैं लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखंड से शॉर्टकट नेतरहाट-बराही सड़क की दुर्दशा की।

महुआडांड़ से नेतरहाट जाने के इस शॉर्टकट रास्ते में औराटोली और बराही के बीच सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। इस रास्ते से बहुत से लोगों का शॉर्टकट नेतरहाट आना-जाना लगा रहता है।

इस सड़क जर्जर होने के कारण सिर्फ मोटरसाइकिल सवार ही आवागमन कर पा रहे हैं, अन्य वाहन को कुरूद घाटी से होते हुए घूमकर जाना पड़ रहा है।

इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क के ठीक रहने से बड़े वाहनों को 15 किलोमीटर दूरी की बचत होती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताते चलें कि इस सड़क के निर्माण का टेंडर हो चुका है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है।

इधर, बरसात के मौसम में कभी भी सड़क ध्वस्त हो सकती है, जिससे बड़ी दुघर्टनाएं होने की संभावना बनी हुई है।

Share This Article