लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र के बुकरू के बलूवाही टोला निवासी सरहुल गंझू (50) की जंगली हाथियों ने जान ले ली।
घटना शुक्रवार की है। जानकारी के अनुसार सरहुल गंझु अपने घर के बगल स्थित जंगल में गया था।
इसी दौरान अचानक जंगली हाथियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया।
हाथियों ने उसे पटक दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बालूमाथ थाना को दी।
इसके बाद सब इंस्पेक्टर सुरेश मरांडी घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।
परिजनों ने प्रखंड प्रशासन और वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।
उधर, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।