Youth commits Suicide : लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के हुंडरू गांव में गुरुवार की रात एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक की पहचान उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक काम की तलाश में कन्याकुमारी गया था लेकिन वहां काम नहीं मिलने के कारण वह बुधवार को घर लौट आया। घर लौटने के बाद से ही वह उदास था।
आत्महत्या के कारणों की जा रही है जांच
इसी क्रम में गुरुवार की शाम मां और बहन के साथ हुए विवाद के बाद उपेंद्र ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा (Pramod Kumar Sinha) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।