Leave of all policemen in Jharkhand canceled: दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयीं हैं। पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को बताया कि 15 अक्टूबर तक सभी पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस संबंध में DGP अनुराग गुप्ता के निर्देश पर IG अभियान एवी होमकर ने आदेश जारी किया है।
झारखंड के सभी 24 जिलों के एसपी, एसएसपी, रेंज के DIG, IG ओर पुलिस के अन्य विंग के समादेष्टा और प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य को यह आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार दुर्गापूजा के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए काफी संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न जिलों में की गई है। इस अवसर पर आकस्मिकता के मद्देनजर सभी प्रकार का अवकाश 15 अक्टूबर तक स्थगित किया जाता है।
विशेष परिस्थिति में संबंधित एसपी, रेंज के डीआईजी ओर आईजी ही अवकाश स्वीकृत करेंगे। इसके अतिरिक्त आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी प्रकार के कार्यालयों में पदस्थापित प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की सूची तैयार कर उन्हें तैयारी हालत में रखते हुए उपलब्ध कराने को कहा गया है।