Dhanbad Carmel School Case: धनबाद जिले के Carmel School में हुई शर्मनाक घटना ने पूरे झारखंड को झकझोर दिया है।
बताते चलें स्कूल की प्रिंसिपल पर 10वीं कक्षा की लगभग 80 छात्राओं की शर्ट उतरवा कर उन्हें ब्लेजर में घर भेजने का आरोप लगा है।
घटना के बाद झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इधर प्रशासन ने प्रिंसिपल के कमरे को सील कर दिया है। DSE (जिला शिक्षा अधीक्षक) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
CM हेमंत सोरेन से हस्तक्षेप करने की अपील
घटना की गंभीरता को देखते हुए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण ने जांच शुरू कर दी है। CWC की टीम, उत्तम मुखर्जी के नेतृत्व में, मामले की जांच करेगी।
धनबाद सांसद दुल्लू महतो (Dullu Mahato) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखकर स्कूल और प्रिंसिपल पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, झरिया की भाजपा विधायक रागिनी सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से हस्तक्षेप करने की अपील की है।
क्या है पूरा मामला?
बताते चलें यह घटना 9 जनवरी को हुई जब 10वीं की छात्राएं प्री-बोर्ड परीक्षा (10th Class girls Pre-Board Exam) के आखिरी दिन ‘पेन डे’ मना रही थीं। छात्राएं अपनी सहेलियों से शुभकामनाएं लेते हुए शर्ट पर ऑटोग्राफ ले रही थीं।
इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ा कदम उठाया और छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। इस अपमानजनक कदम के बाद छात्राओं को केवल ब्लेजर पहनकर घर भेजा गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। नाराज अभिभावकों ने इस मामले की शिकायत धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) से की।