झारखंड विधानसभा : इटखोरी CO को बर्खास्त करने की मांग पर किशुन दास का धरना

चतरा जिले के सिमरिया से भाजपा विधायक किशुन दास ने इटखोरी प्रखंड के CEO राम विनय शर्मा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Legislative Assembly Monsoon Session) चौथे दिन बुधवार को भी सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ हुई।

चतरा जिले के सिमरिया से भाजपा विधायक किशुन दास (Kishun Das) ने इटखोरी प्रखंड के CEO राम विनय शर्मा (Ram Vinay Sharma) को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे।

विनय शर्मा ने सैकड़ों एकड़ जमीन की अवैध तरीके से जमाबंदी की

उनका कहना था कि राम विनय शर्मा ने सैकड़ों एकड़ जमीन की अवैध तरीके से जमाबंदी की है। पिछले बजट सत्र में इन्होंने इस मामले को उठाया था।

इसपर चतरा उपायुक्त (Chatra Deputy Commissioner) ने जांच कर रिपोर्ट भी सौंपी लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किशुन दास ने सरकार से इसपर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।

Share This Article