पाकुड़: राशन वितरण में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने दो दुकानदारों के लाइसेंस रद्द करने के साथ ही तीन दर्जन दुकानों को निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई पिछले चार दिनों के अंदर की गई है। कार्रवाई की जद में पाकुड़ सदर तथा महेशपुर प्रखंड के दुकानदारों की संख्या अधिक है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस दौरान जिला मुख्यालय के दो दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।
साथ ही राशन वितरण में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में 34 दुकानों को निलंबित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को उक्त दुकानों से जुड़े कार्डधारियों को अविलंब नजदीक की दूसरी दुकानों से टैग कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है ताकि लाभुकों को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि वैसे राशन दुकानदारों के खिलाफ ससमय खाद्यान्न का वितरण न करने तथा धोती साड़ी योजना में गड़बड़ी करने की शिकायतें मिली थीं। जो जांच के दौरान सही पायी गईं।
ससमय राशन वितरण न करने के चलते अधिकतर राशन दुकानदारों की दुकानों में सैकड़ों क्विंटल अनाज बचे हुए पाए गए हैं, जबकि नियमानुसार जिस माह का खाद्यान्न है उसका उसी माह में वितरण सुनिश्चित करना जरूरी है।
विशेष परिस्थितियों में डीलर के पास दस फीसदी से ज्यादा खाद्यान्न बचा हुआ नहीं रहना चाहिए।