रांची में पत्रकार राहुल पांडेय पर शराब माफिया संतोष पाठक ने किया हमला

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची के पत्रकार राहुल पांडेय पर अवैध शराब माफिया संतोष पाठक ने हमला किया और मोबाइल भी लूट लिया।

यह घटना मेसरा ओपी क्षेत्र के रूदिया चर्च के पास शुक्रवार देर रात की है। इसको लेकर पत्रकार राहुल पांडेय ने मेसरा ओपी में शनिवार को लिखित शिकायत की है।

पत्रकार राहुल पांडेय की ओर से मेसरा ओपी में किए गए शिकायत में कहा गया है कि 17 सितंबर की देर रात खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था।

टहलते हुए रुदिया चर्च के पास स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंचा। इसी दौरान एक सफेद रंग की ऑल्टो कार ने राहुल पांडेय को जोरदार टक्कर मार दी।

उस कार को बीआईटी गेट रूदिया का रहने वाला संतोष पाठक चला रहा था। कार से टक्कर लगने के बाद राहुल पांडेय बेहोश हो गए और उन्हें काफी चोट लगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

राहुल पांडेय को जब होश आया, तो उनका मोबाइल वो उनके पास नहीं था। संतोष पाठक अवैध शराब के कारोबार में पूर्व में जेल जा चुका है।

राहुल पांडेय अपने दोस्त को घटना की जानकारी दी और मेसरा ओपी में लिखिए शिकायत की है। ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article