कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की मध्य रात्रि को गिट्टी लदी वाहन से गुप्त तरीके से अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को पकड़ा है।
इस बाबत एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने सोमवार को कोडरमा थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोडरमा थाना के सअनि दिनेश मुर्मु को रविवार की देर शाम गस्ती के क्रम में समय 9.30 बजे विश्वनीय सुत्रों से गुप्त सुचना मिली थी कि ट्रक संख्या जेएच 12बी 4741 पर अवैध अंग्रेजी शराब लोडकर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए बागीटाड चेकपोस्ट के पास वाहन चैकिंग लगाया गया।
रात्रि दस बजे ट्रक को बिहार की ओर जाते हुए देख चालक को रुकने का इसारा किया गया, लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर कोडरमा घाटी की ओर भागने लगा।
ताराघाटी के पास जाकर ट्रक खड़ा कर चालक अंधेरा का लाभ उठा कर पश्चिम जगल की ओर भाग गया। ट्रक को चेक करने पर तिरपाल से ढका अवैध अंग्रेजी शराब लदा पाया गया।
जिसमें इबनिंग मोमेंट प्रीमीयम का 12 पेटी, प्रत्येक पेटी में 24 पीस 375 एम एल था, जिसपर फोर सेल इन अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ था।
वहीं व्हिस्की का 9 पेटी जिसमें 108 पीस, किंगफिशर बीयर 118 पेटी प्रत्येक पेटी में 2784 पीस लोड था जिसे जब्त किया गया।
छापामारी दल में सअनि दिनेश मुर्म, मिथलेश कुमार मेहता, हेमन्त कुमार दास, मो सरताज खाँ मौजूद थे।
एसडीपीओ श्री प्रसाद ने बताया कि इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रक के चालक एवं मालिक को अभियुक्त बनाया गया तथा थाना कांड सं 205/2020, धारा 272, 273 भादावि एवं 47ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।