धनबाद: झारखंड के कोयला नगरी में भी अब महानगरों की तर्ज पर अब यहां के मॉल में भी शराब (Coal city of Jharkhand Liquor Sell) बेची जाएगी। जी हां, मॉल में शराब बेची जाएगी।
जिस मॉल में यह शराब बेची जाएगी वहां पर इसकी अलग से दुकान की व्यवस्था की जाएगी। इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को खुद से शराब पसंद करने की छूट मिलेगी और वो इसे लेकर खुद ही Counter से बिल कटवा सकेंगे। इस व्यवस्था को जल्द ही लागू करने की तैयारी है।
माना जा रहा है कि झारखंड में शराब की बिक्री (Sale of liquor in Jharkhand) में आई कमी को देखते हुए इस तरह की व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है। जिससे इससे राजस्व की पूर्ति की जा सके। हालांकि कहा जा रहा है यह कितना कारगर साबित होगा यह भविष्य के गर्भ में है।
शॉप का ये रखा गया है नाम
मॉल में खुलने वाली शराब की दुकान मॉडल शॉप कहलाएगी। धनबाद से पहले रांची और जमशेदपुर में यह व्यवस्था दी गई है।
फिलहाल रांची में दो और जमशेदपुर में एक मॉडल वाइन शॉप (Model Wine Shop) संचालित है। पहले चरण में मुख्यालय द्वारा धनबाद को भी मॉडल शॉप आवंटित किया गया है।
रिस्पांस के बाद अन्य मॉडल वाइन शॉप खोले जाएंगे। MALL में खुलने वाले मॉडल शॉप में सस्ती शराब नहीं मिलेगी। एक हजार रुपए से ऊपर की कीमत वाली ब्रांडेड शराब ही मिलेगी।
सभी महंगे ब्रांड (Expensive Brands) की शराब उपलब्ध रहेगी। शराब के कई शौकीनों को महंगी शराब के लिए दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब मॉडल शॉप में देश-विदेश की महंगे शराब की उपलब्धता होगी।
शोरूम की तरह दुकान का लुक रखा गया है, जहां काम करने वाले कर्मी भी प्रशिक्षित व कुशल होंगे।
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि मॉडल शॉप के लिए एग्रीमेंट बना कर मुख्यालय को भेजा गया है। तमाम मापदंडों को पूरा करने के बाद जल्द ही मॉडल शॉप मॉल (Model Shop Mall) में खुलेगा।
धैया स्थित मॉल से एग्रीमेंट की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही धनबाद का पहला मॉडल वाइन शॉप मॉल में खुल जाएगा। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में हैं।