न्यूज़ अरोमा रांची: CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कोरोना संक्रमण की दर और परिस्थितियों पर विमर्श के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अनलॉक 2 (UNLOCK-2) में छूट का निर्णय लिया गया है।
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (LOCKDOWN) आगामी 16 जून तक जारी रहेंगे। शनिवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 6 तक राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक चीजों और दवा की दूकान ही खुलेंगी।
झारखंड लॉकडाउन से UNLOCK अनलॉक की तरफ बढ़ गया है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए झारखंड में 22 अप्रैल को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (LOCKDOWN) लगाया गया था।
इसके बाद 3 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। झारखंड में UNLOCK 1 – 10 जून सुबह 6 बजे ख़त्म हो रही थी।
UNLOCK 2 के लिए आज दिशा-निर्देश जारी हो गया है।
इसके तहत जहां कुछ छूट दी गयी है, वहीं कुछ पाबंदियां बढ़ायी गयी हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की अध्यक्षता की। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (LOCKDOWN) आगामी 16 जून तक जारी रहेंगे।
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में हुए फैसले
1. पूर्वी सिंहभूम जिला को छोड़ कर सब जिलों में सभी दुकानें 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी l
2. पूर्वी सिंहभूम जिले में कपड़ा, जूता, cosmetic और आभूषण की दुकानों को छोड़ कर बाकी सब दुकानें 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी l
3. सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 1/3 मानव संसाधन के साथ 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगे l
4. शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें ( सब्जी-फल – किराना की दुकान सहित) बंद रहेंगी l स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान खुले रहेंगे
5. रेस्तरां से भोजन की होम delivery के साथ take away की भी अनुमति प्रदान की गईl
6. शॉपिंग माल, सिनेमा हॉल, क्लब, बार, banquet हॉल, मल्टीप्लेक्स, Departmental स्टोर बंद रहेंगेl
7. स्टेडियम, gymnasium, स्विमिंग पूल और पार्क बंद रहेंगेl
8. समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगेl
9. आँगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगीl
10. 5 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगाl
11. विवाह में अधिकतम 11 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्तिl
12. धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगेl
13. जुलूस पर रोक जारी रहेगीl
14. बस परिवहन पर रोक जारी रहेगीl
15. राज्य के द्वारा कराने वाली परीक्षा स्थगित रहेंगीl
16. मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगीl
17. निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए, दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई पास आवश्यक होगाl
18. कुछ अपवाद को छोड़कर दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम quarantine अनिवार्य होगाl
19. सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहनना और सामजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य हैl
20. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धारा अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगीl
लॉकडाउन में ढील के बावजूद रहें अलर्टः CM हेमंत सोरेन
CM हेमंत सोरेन ने मंगलवार को लातेहार के आईसीयू वार्ड का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा कि कोरोना के तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है।
इस लहर में कौन सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन बच्चों के संक्रमित होने की ज्यादा आशंका जताई जा रही है।
ऐसे में कोरोना के तीसरे लहर से निपटने और अस्पतालों में बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।
CM ने ये भी कहा कि कोरोना का यह आखिरी, मध्य या प्रारंभिक दौर है, ये कहना मुश्किल है।
सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लॉकडाउन को कई बार बढ़ाया। कोरोना संक्रमण की दर का मूल्यांकन करने के बाद अब धीरे धीरे जीवन सामान्य करने का विचार और प्रयास भी चल रहा है।