रामगढ़: जिले में कोरोना के कहर से लोग त्राहिमाम करने लगे हैं। लगभग हर दिन अस्पताल में कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं। गुरुवार को पांच लोगों की जान कोरोना ने ले ली।
जिले के सीसीएल नईसराय अस्पताल में तीन, कैथा स्थित प्राइम हॉस्पीटल में एक और केजीटी हॉस्पीटल में एक कोरोना संक्रमित के मौत की सूचना है।
इसमें जिले के श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो, बरकाकाना के सेवानिवृत रेलकर्मी, कस्टम पदाधिकारी रांचीरोड निवासी संजीव कुमार शामिल हैं।