Unlock-6 Jharkhand : झारखंड में अब इन नए सेक्टरों को लाॅकडाउन से मिलने जा रही है रियायत, Unlock-6 का CM हेमंत सोरेन आज कर सकते हैं ऐलान

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: Jharkhand Lockdown कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड में लागू लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक के तहत कई सेक्टर्स को कुछ शर्तों के साथ लगातार खोलने की छूट दी जा रही है।

इसी क्रम में अनलॉक-5 की मियाद बुधवार को पूरी हो रही है और अब हेमंत सोरेन सरकार अनलॉक-6 Unlock-6 के तहत कई नए सेक्टर्स को खोलने की तैयारी में है।

जी हां, झारखंड में कोरोना के कम होते मामलों के मद्​देनजर अनलॉक 6 Unlock-6 में शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर और मंदिरों को भी कुछ शर्तों के साथ खोले जाने की उम्मीद की जा रही है।

इसको लेकर आज शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐलान भी कर सकते हैं।

शाम 4 बजे से झारखंड कैबिनेट की बैठक में अनलॉक 6 को लेकर गाइडलाइंस जारी करते हुए कुछ नए सेक्टर्स को रियायत दी जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

24 अप्रैल से लागू है स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह

झारखंड में कारोना के मामलों में तेजी के बीच 24 अप्रैल को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में मिनी लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी।

कोरोना मामलों में कमी के साथ तीन जून को सरकार ने छूट देने की शुरुआत की।

अब तक अनलॉक के पांच चरण लागू हो चुके हैं। इनमें बसों के संचालन, हाट-बाजार, मॉल-सिनेमा हॉल खोलने, पार्क, रेस्टोरेंट आदि को संचालन की इजाजत दी जा चुकी है।

सावन से पहले मंदिरों के खुलने की उम्मीद बढ़ी

अनलॉक-6 में शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटर और मंदिरों को खोलने की इजाजत मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

लगातार बंदी की वजह से कोचिंग संस्थान संचालक परेशान हैं। उनमें से कई की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है।

अनलॉक-6 Unlock-6 से कोचिंग संचालकों को ढेरों उम्मीदें हैं।

राज्य में कोचिंग संस्थान कोरोना की पहली लहर के दौरान 25 मार्च 2020 से बंद हैं।

इसी तरह मंदिर के पुजारियों को भी उम्मीद है कि सावन का महीना करीब होने के मद्देनज़र सरकार अब मंदिरों को भी खोलने की इजाजत दे सकती है।

Share This Article