लातेहार : बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे बिहार के बाढ़ से खाली रैक लेकर आ रहे लोको पायलट पीके गुप्ता (PK Gupta) ने निर्धारित स्टेशन आने के पहले ही मालगाड़ी (Goods Train) रोक दी और नीचे उतर गया।
तर्क दिया, ‘तय समय से ज्यादा ड्यूटी हो गई। का तर्क देते हुए निर्धारित स्टेशन से पहले ही मालगाड़ी रोक दी और नीचे उतर गया। घटना धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) के बरवाडीह-डालटनगंज रेलखंड पर बरवाडीह रेलवे स्टेशन से पहले स्थित रेलवे फाटक ‘17-सी’ स्थित सिग्नल के पास हुई।
45 मिनट बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
इस वजह से रेलखंड की डाउन लाइन पर करीब 45 मिनट से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान डाउन रेल लाइन में अन्य मालगाड़ियों सहित कई ट्रेनों भी दूसरे स्टेशन में खड़ी रहीं। इससे लोगों को परेशानी हुई।
फिर मालगाड़ी को खुलवाने के लिए सिग्नल दिया गया, लेकिन लोको पायलट पीके गुप्ता ने यह कहते हुए मालगाड़ी को ले जाने से इनकार कर दिया कि वह तय समय से ज्यादा ड्यूटी कर चुके हैं।
अब वह मालगाड़ी आगे नहीं ले जाएंगे। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार (Arun Kumar) मौके पर पहुंचे। उनके समझाने-बुझाने पर लोको पायलट मालगाड़ी को लेकर बरवाडीह स्टेशन पहुंचा।