लोहरदगा: केंद्रीय विद्यालय लोहरदगा में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का पांचवां संस्करण शुक्रवार को आयोजित किया गया।
प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारी एवं अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को देखा और सुना।
प्रोजेक्ट प्लस टू विद्यालय ईरगांव के विद्यार्थी एवं शिक्षक भी इसमें शामिल हुए थे। मौके पर प्राचार्या ममता तिर्की ने बताया कि विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह था और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझाया।