लोहरदगा: लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के कुंदो गांव में गुरुवार को प्रेमी की शादी की तैयारी की खबर सुनकर कुंदो गांव पहुंची प्रेमिका ने गांव के शिव मंदिर में प्रेमी भीम बैठा के साथ परिणय सूत्र में बंध गई।
इस विवाह में गांव के ग्रामीण के साथ युवक के होने वाले नए सगे-संबंधियों का भरपूर सहयोग रहा।
बताया जाता है कि युवक भीम बैठा का विगत छह वर्षों से गुमला जिले के भरनो गांव निवासी चंद्रू उरांव की पुत्री रिंकी उरांव के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
बावजूद भीम बैठा ने प्रेम-प्रसंग की बात को छिपाकर किस्को प्रखंड के बेटहठ गांव की लड़की से शादी करने की तैयारी चल रही थी।
इसके लिए दोनों पक्ष की ओर से बकायदा निमंत्रण कार्ड भी छप चुका था
। 16 जुलाई को शादी का समय भी निर्धारित हो चुका था, परंतु इसी बीच युवक की शादी होने की भनक उसकी प्रेमिका रिंकी कुमारी को मिली।