लोहरदगा: समाज कल्याण विभाग, लोहरदगा की ओर से चलाये जा रहे पोषण माह के अंतर्गत आज समाहरणालय, लोहरदगा परिसर से उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा पोषण रथ को जिले के विभिन्न पंचातयों के लिए रवाना किया गया।
पोषण रथ के माध्यम से पूरे सितंबर माह के दौरान सभी पंचायतों में पोषण के पांच सूत्रों की जानकारी दी जायेगी।
इसमें गर्भधारण से बच्चे की उम्र दो वर्ष पूरी हो जाने तक मां व बच्चे की उचित देखभाल की जानकारी, बच्चे को छह माह की उम्र पूरी होने के बाद पर्याप्त पौष्टिक आहार प्रारंभ करने, एनीमिया से बचाव के लिए आयरनयुक्त आहार, डायरिया से बचाव के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई और स्वच्छता एवं साफ-सफाई का पालन करने का संदेश शामिल है।
उपायुक्त द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को बच्चों, किशोरियों व महिलाओं को कुपोषण मुक्त बनाने की शपथ दिलायी गयी।
सभी ने राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, पोषण अभियान को देशव्यापी जनांदोलन बनाने, हर घर/विद्यालय/हर गांव में सही पोषण पहुंचाने की शपथ ली.मौके पर बडी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।