लोहरदगा: डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज राजस्व संग्रहण संबंधी बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने खनन, मत्स्य, निबंधन, अंकेक्षण, वाणिज्यकर, उत्पाद, विद्युत, कृषि बाजार, नगर परिषद आदि विभागों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि बढ़ायें।
खनन पदाधिकारी को पत्थर लीज के बकायेदारों से बकाया प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
कृषि बाजार समिति सचिव को राजस्व प्राप्ति के स्त्रोत बढ़ाने का निर्देश दिया गया। वाणिज्यकर उपायुक्त को प्रतिमाह राजस्व उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
विद्युत विभाग को संबंधित सरकारी विभागों से बकाया प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभागों को भी बकाया बिजली का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा अंचलवार राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गई और लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
दाखिल खारिज के मामलों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारी कोई भी दाखिल खारिज का मामला लंबित ना रखें।
निरस्त करने के कारण का उल्लेख करते हुए निरस्त या स्वीकृत करें.सभी अंचलाधिकारियों को सितंबर माह में उत्तराधिकारी दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन के लिए कम से कम दो-दो शिविर लगाये जाने का निर्देश दिया गया।
टाना भगत बहुल गांवों में भी ऐसे शिविर लगाये जाने का निर्देश दिया गया। भूमि सुधार उपसमाहर्ता को अवैध रूप से कब्जा किये गये आदिवासियों की भूमि वापसी के सभी लंबित मामलों का त्वरित रूप से निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन लोगों ने अयोग्य होने के बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले लिया है वैसे लाभुकों को वेरीफिकेशन कर लें।
सभी अंचलाधिकारियों इस कार्य को जितना जल्द हो सके निष्पादित करें।
सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने अंचल में वज्रपात, सर्पदंश, मकान क्षतिग्रस्त, नदी में डूबने आदि मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.