लोहरदगा में ICICI Bank ने दिया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Digital News
1 Min Read

लोहरदगा: कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक, लोहरदगा शाखा ने गुरूवार को जिला प्रशासन को सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीएसआर फण्ड से सौंपा।

उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने इस कार्य के लिए आइसीआइसीआइ बैंक का आभार प्रकट किया और कहा कि दिया गया कंसंट्रेटर आने वाले संभावित काेरोना की तीसरी लहर आने पर लोगों के प्राण रक्षा के काम आएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के भी संक्रमित होने की संभावना को देखते हुएतैयारी की जा रही है।

69 बेड ऑक्सीजन युक्त की तैयारी की गई है। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए भी वार्ड का निर्माण ऑक्सिजनयुक्त किया जा चुका है।

Share This Article