लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय मुर्हरम शांति समिति की बैठक हुई।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कोई भी जुलूस,मेला और प्रदर्शनी नहीं लगेगा।
सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सतर्क रहें।
समय पर उचित व त्वरित कार्रवाई करें। विधि व्यवस्था नियंत्रण में रखें।कोई भी असामाजिक तत्व को अवसर ना दें।
किसी भी असामाजिक तत्व की भनक लगे तो त्वरित प्रशासन को सूचित करें। पैनिक स्थिति उत्पन्न नहीं होना चाहिए।
सोशल मीडिया पर रखें कड़ी नजर
सोशल मीडिया में भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने जैसी पोस्ट पर विशेष ध्यान दें।
सोशल मीडिया में अच्छी और गंदी दोनों तरह की बातें फैलती है। लेकिन गंदी बातें त्वरित गति से फैलती हैं। इस पर सभी लोग विशेष ध्यान दें।
साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने जैसे खबरों पर एडमिन, पोस्ट करने वाले सदस्य पर कार्रवाई करें।बिजली और पानी की भूमिका त्यौहारों में अहम होती है।
अतः त्योहारों में कार्यपालक अभियंता विद्युत निर्बाध बिजली तथा कार्यपालक अभियंता पेयजल निर्बाध पानी आपूर्ति सुनिश्चित करे।
उपायुक्त ने पदाधिकारियो से कहा कि विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए।
यदि किसी स्थान पर या कहीं भी गलतफहमी समाज में उत्पन्न हो तो शांति समिति के सदस्य भी जरूर उपस्थित होकर गलतफहमी को दूर करने में मदद करें।