कोरोना टीकाकरण को लेकर लोहरदगा डीसी ने दिए निर्देश

Digital News
1 Min Read

लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन दिलाई जाय।

सभी कार्यालय प्रधान अपने अधीनस्थ कर्मियो को वैक्सीन दिलाना सुनिश्चित करें।अपने कर्मियो की पहचान कर उन्हें प्रेरित करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि छूटे हुए लोगों की सूची एनआई सी को उपलब्ध कराई जाए, जहां से एसएमएस के माध्यम उन्हें मैसेज भेजी जाय।

जो लोग प्रथम डोज़ लिए हैं और सेकंड डोज़ का समय हो गया है उन्हें भी मेसेज भेजी जाय।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी प्रखड विकास पदाधिकारी अपने छूटे हुए पॉकेट में वैक्सीन कराने के लिए बैठक कर योजना बनाएं।

अपने क्षेत्र केपीआरआई जनप्रतिनिधियों से भी मदद ली जाय।

बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डॉ शम्भू नाथ चौधरी, कार्यपालक नगर पर्षद, सभी बीडीओ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article