लोहरदगा: डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने गुरूवार को समाज कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने पीएम मातृ वंदना योजना की समीक्षा के दौरान प्राप्त आवेदन को 100 प्रतिशत निष्पादित करने का निदेश दिया।
साथ ही आवेदनों के निष्पादन में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने, निष्पादन कर लाभुक को देय राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा में उपायुक्त द्वारा सभी 103 लक्ष्य को प्राप्त करने के उपरांत जिले का लक्ष्य बढ़ाये जाने के लिए विभाग को पत्र लिखे जाने का निदेश दिया गया।
साथ ही विवाहित महिलाओं का विवाह निबंधन कराकर लक्ष्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए प्राप्त लक्ष्य 3563 के विरूद्ध मात्र 117 के निष्पादन पर उपायुक्त द्वारा सभी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्रवाई किये जाने का निदेश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्ति काफी कम है, जिस अंतर को कम किये जाने की आवश्यकता है।
बच्चों इस योजना का लाभ दिलायें और योजना का प्रचार-प्रसार करायें। इसके अतिरिक्त बच्ची के जन्म पर पेड़ लगाने हेतु भी अभिभावक को प्रेरित करें।
प्रखण्डों के एमटीसी केंद्रों में उपलब्ध बेड व उनमें भर्ती कराये गये अति कुपोषित बच्चों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि अति कुपोषित बच्चों को एमटीसी केंद्रों में भेजे जाने के लिए उनके अभिभावकों की काउंसेलिंग की जाय।