लोहरदगा: सेरेंदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्यटन स्थल धरधरिया और पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत लावापानी में 20 से अधिक पर्यटकों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है।
लावा पानी में 28 जून को करीब 20 से अधिक युवक-युवतियों से उनके मोबाइल और कैमरे छीन लिए गए।
उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट लगी हैं। सैलानियों से करीब ढाई लाख तक के सामान लूट लिए गए हैं।
इस मामले में खबर लिखे जाने तक पेशरार थाना में कांड संख्या 4/21 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पीड़ित जितेंद्र पुत्र समीम भगत और विकास मिंज पुत्र बृजमोहन उराँव ने दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार लोहरदगा, सेन्हा, शहर और प्रखंड क्षेत्र के 20 से अधिक युवक-युवतियां अलग-अलग टोलियों में लावा पानी एवं धरधरिया जलप्रपात घूमने गए हुए थे।
पीड़ितों के मुताबिक यहां एक व्यक्ति काले लिबास में आया, जिसके हाथ में पिस्तौल और वॉकी टॉकी था। उसने लड़कों की पिटाई की और लड़कियों को यह कहकर बंदूक के बल पर साथ ले जाने लगा कि वह नक्सली संगठन का आदमी है और संगठन में लड़कियों की भी जरूरत होती है।
पीड़ितों का कहना है कि बीच-बीच में वाकी टाकी जैसे यंत्र पर किसी से बात कर रहा था और बता रहा था कि यहां लावा पानी इतने लड़के-लड़कियां घूमने आए हैं।
उनका मोबाइल छीन लिया है और उन्हें साथ लेकर आ रहे हैं। हालांकि, थोड़ी देर बाद वह सभी को छोड़कर उनके मोबाइल और कैमरे लेकर वहां से चला गया।
पुलिस पीड़ितों से पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
मामले पर पेशरार थाना प्रभारी ऋषिकांत शर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम रविंद्र गंझू के दस्ते द्वारा दिया गया है।
मामले को लेकर केस दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लवापनी जलप्रपात उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण कई बार इस तरह की घटना को रविंद्र गंझू के दस्ते द्वारा अंजाम दिया जाता रहा है।