लोहरदगा में 9 जुआरी गिरफ्तार

लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारीश बिन जमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर (Ratnesh Mohan Thakur) के नेतृत्व में अजय उद्यान के पीछे राम लखन प्रसाद के घर अवैध रूप से जुआ खेल रहे नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

Digital Desk
1 Min Read

9 Gamblers Arrested in Lohardaga : लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारीश बिन जमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर (Ratnesh Mohan Thakur) के नेतृत्व में अजय उद्यान के पीछे राम लखन प्रसाद के घर अवैध रूप से जुआ खेल रहे नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

आरोपितों में राम लखन प्रसाद, उमेश प्रसाद, तनवीर कुरेशी, टिंकू कुरैशी, अवधेश साहू, कमलेश प्रसाद साहू, अब्दुल मजीद, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद सोनू शामिल हैं।

इनके पास से ताश के पत्ते, नकदी, अंग्रेजी शराब का 12 बोतल, 11 मोबाइल, दो स्कूटी, दो बाइक बरामद किया गया. इनके खिलाफ लोहरदगा थाना (Lohardaga Police station) कांड संख्या 156/24 धारा 292/3 (5 ) बीएनएस 3/4 बंगाल जुआ अधिनियम एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।

Share This Article