Bike Rider dies Due to Collision with Postal Parcel Vehicle : लोहरदगा जिले के भंडरा थानांतर्गत पझरी गांव के समीप सोमवार को हु इस सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए हैं।
मृतक युवक की पहचान भंडरा थाना (Bhandara Police station) क्षेत्र के पझरी गांव निवासी लिटू उरांव के 19 वर्षीय पुत्र महावीर उरांव के रूप में हुई है।
दूध लाने जा रहा था युवक
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि महावीर अपने दोस्त प्रेम उरांव के साथ बाइक से दूध लेने के लिए जा रहा था। इसी क्रम में डाक पार्सल वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महावीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं प्रेम उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों की पिटाई से चालक की हालत गंभीर
दूसरी ओर घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन का पीछा कर नौडीहा चौक (Naudiha Chowk) के समीप चालक को पकड़ लिया और फिर ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने पीट कर चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना पाकर भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन के चालक को ग्रामीणों से मुक्त कराया और उसे इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच कर चालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर कर दिया है।