लोहरदगा: सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टीबी मुक्त लोहरदगा विषय पर बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन सुबोध कुमार ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन आम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
इससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है, जिससे व्यक्ति गंभीर बीमारियों से बचा रहता है।
वैक्सीनेशन टीबी जैसे गंभीर बीमारियों में भी लाभदायक है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एसीएफ कैंपेन चलाया जाना है। इसमें घर-घर सर्वेक्षण कर टीबी मरीजों की पहचान किया जाना है।
कार्यशाला में पीरामल स्वास्थ्य के राज्य प्रभारी डॉ जगजीत सिंह ने पीरामल स्वास्थ्य के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वप्रथम 100 दिन 100 जिले के कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं एक्टीभ केस फाइंडिंग का लक्ष्य रखा गया है।
इसी कड़ी में प्रखंड स्तर पर कार्यरत कम्यूनिटी मोबीलाईजर और पारा मैडीक्स कर्मियों का कार्यशाला रखा गया है। इसके बाद टीबी का दो सैंपल इक्ठा किया जायेगा, जिसका जांच नजदीकी अस्पताल में किया जाना है।