लोहरदगा : जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जिदो गांव में दो परिवारों के बीच उत्पन्न भूमि विवाद (Land Dispute) में हुई मारपीट में जख्मी कामदेव भगत (55) की मौत होने की खबर मिली है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने शव (dead body) को अपने कब्जे में लेकर उसे Post Mortem के लिए लोहरदगा भेज दिया है।
इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी
गौरतलब है कि शुक्रवार 22 जुलाई को गांव में हुए भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से बिरसमणि देवी पति रामदेव भगत व कामदेव भगत पिता स्व. होसनो भगत गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
मारपीट में बिरसमणि देवी का सर फट गया था, जबकि कामदेव भगत को भी गंभीर चोटें (Serious Injuries) आईं थीं। इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।