झारखंड : पापा उठो, मां खाना खाने को बुला रही है… यह सुन शराबी पिता ने पांच वर्षीय बेटी को मारा ऐसा थप्पड़, हो गयी मौत

News Aroma Media
2 Min Read

लोहरदगा : शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपनी पांच साल की बेटी की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार रात सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत आराहांसा गांव में हुई।

सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत आराहांसा गांव निवासी परदेसिया उरांव हाल के दिनों में ही ईंट भट्ठा से गांव लौटा था।

शुक्रवार की रात वह शराब पीकर अपने घर में सोया हुआ था, तभी उसकी पांच साल की बेटी अर्चना उरांव उसे जगाने के लिए गयी। अर्चना ने परदेसिया के पास जाकर कहा कि मां खाना खाने के लिए बुला रही है।

वह उठ जाये। इसी बीच परदेसिया गुस्से में आ गया। परदेसिया ने उठकर अर्चना को जोरदार तमाचा जड़ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे अर्चना का सिर किसी चीज से टकरा गया। इसके बाद मौके पर ही अर्चना की मौत हो गयी।

घटना की सूचना शनिवार की सुबह सेन्हा थाना पुलिस को दी गयी। इसके बाद सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्वजनों का बयान भी दर्ज किया गया है।

Share This Article