लोहरदगा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया उद्भेदन, 8 गिरफ्तार, 21 बाइक बरामद

News Aroma Media
3 Min Read

लोहरदगा: रांची, लोहरदगा, गुमला तथा लातेहार जिले से बाइक चोरी कर बेचने वाले गिरोह का कुड़ू पुलिस ने खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना सहित आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनके पास से चोरी की 21 बाइक बरामद किया है। गिरोह के पांच सदस्य अभी भी फरार हैं।

कुड़ू थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि जिले में बाइक चोर गिरोह के संबंध में लगातार सूचना मिल रही थी।

पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा को सूचना मिली कि रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करते हुए नम्बर बदलकर बेचने की योजना चल रही है।

गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा, कुड़ू थाना प्रभारी अनिल उरांव, पुअनि सलन पाल केरकेट्टा, सिद्दू मुर्मू, राधा रागिनी, संजय कुमार, राजकुमार बैठा, रामदेव राय, अलबीना लकड़ा तथा अन्य शामिल थे।

टीम ने छापामारी करते हुए गिरोह के सरगना कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव निवासी आनंद उरांव तथा सहयोगी कुड़ू थाना क्षेत्र के ननतिलो गांव निवासी नीरज उरांव को हिरासत में लिया गया।

पुछताछ के क्रम में गिरोह में शामिल छह आरोपितों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 21 बाइक बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों में गिरोह का सरगना कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव निवासी आनंद उरांव, कुड़ू थाना क्षेत्र के ननतिलो गांव निवासी नीरज उरांव, ननतिलो गांव निवासी नीतेश उरांव, लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के कैमो निवासी बबलू उरांव, सदर थाना क्षेत्र के हिरही टोंगरी टोला निवासी छोटू बाखला तथा शुभम उरांव, सदर थाना क्षेत्र के ब्रहमणडीहा करंज टोली निवासी विकास टाना भगत तथा कार्तिक उरांव शामिल हैं।

गिरोह के पांच सदस्य अब भी फरार है. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर चोरी की 21 बाइक इसमें सात स्कुटी यामहा कम्पनी की, पांच बाइक बजाज कम्पनी का पलसर बाइक, तथा अन्य कंपनी की 9 बाइक शामिल हैं।

Share This Article