लोहरदगा: गरिमा परियोजना अंतर्गत मंगलवार को लोहरदगा जिला के प्रत्येक प्रखण्ड में विश्व डायन कुप्रथा विरोध दिवस मनाया गया।
विभिन्न प्रखण्डों में जागरूकता रैली, पीड़िताओं के साथ पौधरोपण, पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा निवारण कोष राशि वीआरएफ उपलब्ध कराने का कार्य किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सेन्हा के नेतृत्व में प्रखण्ड परिसर से सेन्हा मुख्य चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई।
साथ में संदेश भी पढ़ा गया जिसमें सभी उपस्थित दीदी के द्वारा डायन प्रथा का विरोध करने का शपथ लिया गया।
किस्को प्रखण्ड में नारी शक्ति एवं संगम क्लस्टर संगठन तथा अन्य ग्राम संगठनों के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।