लोहरदगा: झारखण्ड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सरयू राय की अध्यक्षता में आज विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लोहरदगा परिसदन में हुई।
समिति के सदस्य भानू प्रताप शाही और दीपिका पांडेय सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए।
समिति ने लोहरदगा जिला में सरकारी पदाधिकारियों/कर्मचारियों के निधन पर उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिये जाने के प्रावधान के प्रश्न पर जिला की ओर से स्थापना उपसमाहर्ता द्वारा समिति को जानकारी दी गई कि वर्ष 2018 से अब तक कुल 45 मामले आये हैं, जिसका निष्पादन किया गया है। वहीं, सेवानिवृत्तों को भी ससमय भुगतान एवं पेंशन प्रारंभ कर दिया गया है।
समिति द्वारा जिले में कचरा प्रबंधन के सवाल पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पार्षद द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में सभी वार्डों को मिलाकर कुल 15-18 टन कचरा निकलता है, जिसे डोर-टू-डोर जाकर जमा किया जाता है।
इस कचरे को शहर से दूर पांच किमी पर ओएना स्थित एक एकड़ की चिन्हित भूमि पर निस्तारण किया जाता है।
शहर में नये डिस्पोजल प्लांट के लिए विभाग को डीपीआर बनाकर भेजा गया है, जिसके लिए 10 एकड़ की भूमि चिन्हित की जा चुकी है।
विभाग द्वारा निविदा का कार्य किया जाना है। मेडिकल कचरा प्रबंधन के प्रश्न पर सिविल सर्जन, लोहरदगा द्वारा बताया गया कि शहर में 43 निबंधित निजी अस्पताल हैं।
शहर से मेडिकल कचरा का प्रबंधन के लिए बाह्य श्रोत एजेंसी द्वारा बक्सीडीपा में एक प्लांट है।
कार्यपालक पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोड,रांची द्वारा बताया गया कि यह प्लांट क्रियाशील है।
समिति के सभापति द्वारा जिला में अवस्थित बाॅक्साइड के खदान व क्रशर की जानकारी प्राप्त की गई।
झारखण्ड विधानसभा के सामान्य प्रायोजन समिति के सभापति माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र श्री सरयू राय व समिति के सदस्य माननीय विधायक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र श्री भानु प्रताप शाही
1/2@JharkhandCMO @HemantSorenJMM @ShahiPratap @roysaryu pic.twitter.com/3n5THuxjSO— DC Latehar (@LateharDistrict) August 6, 2021