Theft In School: लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड स्थित +2 लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल (+2 Lal Bahadur Shastri High School) में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर स्कूल से 15 कंप्यूटर सेट, उनके सीपीयू, बैटरी, इनवर्टर और 4 प्रिंटर चुरा लिए।
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल अजय कुमार ने बताया कि चोरी (Theft) की यह घटना अत्यंत सुनियोजित तरीके से की गई है। चोरों ने दीवार काटकर और गैस कटर का इस्तेमाल कर स्कूल में प्रवेश किया। चोरी किए गए सामान में लेनोवो और एसर कंपनी के कंप्यूटर शामिल हैं।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है
घटना की जानकारी मिलते ही भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह (Arvind Kumar Singh) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि चोरों ने अत्यधिक पेशेवर तरीके से घटना को अंजाम दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी इस घटना में शामिल होंगे, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।