Voters Above 85 Years of age Voted by Staying at Home: विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा प्रदत्त Home Voting की सुविधा का साेमवार काे 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं (40 प्रतिशत से अधिक) ने लाभ उठाया और अपने घर पर ही रहकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, लोहरदगा डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr Waghmare Prasad Krishna) के निदेश पर गठित होम वोटिंग टीम द्वारा मतदाताओं को सुविधाएं दी गई और उनका सहयोग किया गया।
होम वोटिंग कराने के लिए जिला में कुल 11 टीमें बनायी गई
चिन्हित मतदाताओं के घर पर पहुंच कर टीम की ओर से प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, माईक्रो ऑब्जर्वर, BLO ने वोटिंग की प्रक्रिया को संपन्न कराया और इस दौरान आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन कराया गया।
होम वोटिंग (Home Voting) कराने के लिए जिला में कुल 11 टीमें बनायी गई हैं। इसमें तीन टीमें नगर परिषद क्षेत्र, एक टीम कैरो प्रखण्ड, एक टीम कुडू प्रखण्ड, भण्डरा प्रखण्ड में 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र और 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक टीम, सदर प्रखण्ड लोहरदगा में दो टीमें, किस्को प्रखण्ड में एक टीम और सेन्हा प्रखण्ड में 69-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक टीम गठित की गई है।