लोहरदगा: लोहरदगा जिला के बगरू थाना क्षेत्र के चरहु गांव में ऑनलाइन मंगाए डिजिटल वेट मशीन फटने से बाप बेटे घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया।
चरहु निवासी आफताब खान उर्फ चांद खान एवं उसके पुत्र ऑनलाइन मंगाए गए वेट मसीन को चार्ज में लगा रहे थे। बिजली मे प्लग डालते ही ब्लास्ट होने से दोंनो घायल हो गए।
घायलों को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन लोगों को रांची रिम्स रेफर किया गया।
वेट मशीन ऑनलाइन फिलिपकार्ट के माध्यम से मंगाया गया था जिसे चार्ज डालते ही इस्तेमाल करने के लिए ऑन किया वैसे ही वो फट गया और बाप बेटे को कई जगह पर गंभीर चोट लगी।
विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। संभावना जताई जा रही है कि वेट मशीन की बैटरी में विस्फोट हुआ है।
इस घटना के बाद परिवार परेशान है। व्यवसायी आफताब खान का हाथ जख्मी हुआ है, जबकि पुत्र रेयान खान की आंख में गंभीर चोट आई है। ज़िले में हुई इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी इसकी जांच में जुट गई है।